सोनाली फोगाट की मौत की साजिश, परिवार मांग कर रहा है सीबीआई जांच

rohit_kanude
Published on:

भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद लगातार उनके परिवार वाले सवाल उठा रहें हैं। इसी बीच भांजे विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनाली की मौत की साजिश सुधीर ने की थी। परिवार वालो का मानना है कि सोनाली को किसी प्रकार की बिमारी नही थी। उसकी मौत की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।

इसी बीच उनके भाई ने लाइव होकर जानकारी दी है। गोवा पुलिस उनकी बहन की मौत की सुनवाई नही कर रही हैं। उन्होंने गोवा पुसिल स्टेशन के सामने खड़े होकर फेसबुक से लाइव किया था।

भाजपा नेेता सोनाली की मौत बीते मंगलवार को गोवा में हो गई थी। उनकी मौत के बाद बुधवार को भांजे विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर आरोप लगाया है कि उनकी मौत की साजिश रची थी। इधर भतीजे मोहिंदर ने दावा किया है कि सोनाली की मौत के बाद सूजन था।

Also Read : Rajasthan : क्लेम के लिए बनवाया खुद का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, बाजार में स्कूटर से घूमता मिला

उनकी बहन रमन ने बताया, सोनली एक दम फिट थी। उनको किसी भी प्रकार की बीमरी नही थी और वे सीबीआई से मौत की जांच करवाने की मांग कर रही है। एक और बहन और भाई रूपेश ने बताया कि, सोनाली ने मौत से पहले शाम को कॉल पर बात की थी। लेकिन सोनाली व्हाट्सएप पर बात करना चाहती था और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है। बाद में फोन कट कर दिया और बाद में फिर कॉल ही नहीं उठाया।

इस वजह से हुई थी मौत

गोवा पुलिस के अनुसार, सोनाली फोगाट की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। जब उनका शव बरामद किया गया था तब उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही पाए गए थे। सोमवार की रात सोनाली अंजुना के ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं। इसी दौरान उन्हें बैचेनी महसूस हुई तो इसके बाद अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। यहां उनका निधन हो गया।

सोनाली फोगाट 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं। उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था। अब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बीजेपी में आ गए हैं।