टाइगर श्रॉफ को सुपरमैन से मिला खास अप्रूवल, ‘बागी’ का नाम सुनकर एक्टर हुए गदगद

Alok Kumar
Published:

बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को एक अनोखा सरप्राइज़ मिला है, जिसे देखकर उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, हाल ही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ की हिंदी डबिंग में टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म ‘बागी’ का नाम लिया गया है। इस खास ज़िक्र को खुद टाइगर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुपरमैन से “अप्रूवल” मिलने की बात कही है।

सुपरमैन की डबिंग में आया ‘बागी’ का जिक्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप में सुपरमैन और उसकी हीरोइन के बीच एक मजेदार संवाद चल रहा है। हिंदी डब वर्ज़न में हीरोइन कहती है, “मैं नुक्कड़ नाटक करने वाली बागी लड़की हूं और तुम सुपरमैन हो।” इस पर सुपरमैन जवाब देता है, “मैं भी बागी हूं।” फिर जब हीरोइन कहती है, “तुम बागी नहीं हो?” तो सुपरमैन जवाब देता है, “मुझे 90 की ‘बागी’ से लेकर ‘बागी 1’ से ‘बागी 4’ तक सब पसंद है।”

यह सुनकर हीरोइन कहती है, “उन्हें देखने से कोई बागी नहीं बन जाता, तुमने मुझे छोटी बच्ची समझा है क्या?” इस पूरी बातचीत ने दर्शकों को हंसी में लोटपोट कर दिया है, और टाइगर के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं।

टाइगर श्रॉफ की प्रतिक्रिया

इस मजेदार संदर्भ को देखकर टाइगर श्रॉफ खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सुपरमैन का अप्रूवल भी मिल गया”। टाइगर के इस रिएक्शन पर फैंस भी कमेंट्स के ज़रिए अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ को सुपरमैन से मिला खास अप्रूवल, ‘बागी’ का नाम सुनकर एक्टर हुए गदगद

जल्द आ रही है ‘बागी 4’

टाइगर श्रॉफ फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें संजय दत्त भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी हमेशा से एक्शन और थ्रिल के लिए जानी जाती रही है और दर्शकों को इस बार भी जबरदस्त स्टंट्स और ड्रामा की उम्मीद है।

‘बागी 4’ इस साल सितंबर 2025 में रिलीज़ होने जा रही है, और ऐसे में सुपरमैन जैसे ग्लोबल सुपरहीरो की तरफ से अप्रूवल मिलना, टाइगर और उनकी टीम के लिए एक खास उपलब्धि बन गई है।