इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश संगठन निर्देशानुसार 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत नगर,मंडल, शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर वृहद बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से राज्यसभा सांसद एवं कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक कविता पाटीदार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई एवं सभी से चर्चा की इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष के गौरव रणदिवे,जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, क्लस्टर संयोजक, क्लस्टर संयोजक गोपीकृष्ण नेमा,कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम के नगर संयोजक कल्याण देवांग सह संयोजक विजय विजवा, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला विधायक आकाश विजयवर्गीय विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा आईडी उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, नगर प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।