अब हर किसी का सपना होगा पूरा, मात्र 99 में खरीद सकते है घर, जानें क्या है इस नई योजना की प्रोसेस

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : आजकल आपने देखा होगा हर किसी का सपना ‘घर हो अपना’. ऐसे में आपने अक्सर देखा जाता है कि कई सारे लोग बढती महंगाई के चलते घर लेने में वंचित रह जाते है और यह बात उनके सपने तक ही सीमित रह जाती है. तो अगर आप भी इस सपने में शामिल है तो अब आपके लिए बड़ी  खुशखबरी है.

जी हां, दरअसल आपके घर खरीदने का सपना ‘हेल्प टू बाय स्कीम’ (Help to Buy Scheme) के तहत पूरा हो सकता है जिसकी ख़ास बात यह है कि इस योजना के तहत आप वॉल्वरहैम्प्टन में मात्र 99.67 रुपये की कीमत पर घर खरीद सकते है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने सस्ते में घर कैसे? तो आइयें हम आपको बताते है इसकी पूरी जानकरी..

आपको बता दे कि इस योजना के तहत सबसे सस्ता घर खरीदने वाले WANNABE नामक शख्स ने इसकी काफी तारीफ करते हुए बताया है कि कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति केवल 99.67 रुपये में खरीद सकता हैं, जिसमें कम कीमत में दो, तीन और चार बेडरूम वाले घरों को बेचा जा रहा है, जो निवासियों को 25 साल के लिए किराए पर लेने के बाद उन्हें खरीदने की अनुमति मिलेगी. इस स्कीम के तहत एक लॉयल्टी प्रीमियम निकाली जाएगी. इस योजना के तहत 100 घर है, जिन्हें आप मात्र  99.67 रुपये में खरीद सकते हैं.

हेल्प-टू-बाय स्कीम
इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस योजना के अंतर्गत 20 सालों के अंदर योजना छोड़ने पर किरायेदार अपना प्रीमियम नकद के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. कंस्ट्रक्शन कंपनी विलमॉट डिक्सन 266 घरों का निर्माण कर रही है, जिनमें से कुछ अभी भी निर्माणाधीन हैं, और अन्य पहले ही बन चुके हैं.

क्या है हेल्प टू ओन योजना ?
यह योजना खास तौर पर मेहनती लोगों और उनके परिवारों के लिए स्थापित की गई है, जिन्होंने अपने खुद के घर के सपने को पूरा करने के लिए जमा राशि बचाने के लिए संघर्ष किया है. इस योजना का उद्देश्य प्रमुख श्रमिकों को प्रॉपर्टी कमी को पूरा करने के लिए एक पटरी पर लाने में मदद करना है.