खरगोन : एमपी के सीएम मोहन यादव आज खरगोन दौरे पर थे। इस दौरान निमाड़ महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भेंट कर निमाड़ अंचल की बेहतरी के लिए निमाड़ विकास प्राधिकरण बनाने और खरगोन को संभाग बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।
काबिलेगौर हो कि यह प्रतिनिधि मंडल निमाड़ महासंघ के संयोजक कृष्णकांत रोकड़े के नेतृत्व में सीएम मोहन यादव से मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सीएम से निमाड़ विकास प्राधिकरण की मांग के लंबित होने को लेकर अपना पक्ष रखते हुए शीघ्र ही इसे मुर्त रूप देने की गुहार लगाई। इसके साथ ही खरगोन को संभाग बनाने की मांग भी गई।
सनद रहे कि ज्ञापन लेते समय सीएम मोहन यादव ने चर्चा के दौरान सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस और ध्यान देकर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी राधेश्याम पाटीदार, राजेश सोलंकी, विजय पाटील शमिल थे।
विदित होवे कि इस मांग को लकर 4 मार्च 2015 को निमाड़ महासंघ प्रमुख संजय रोकड़े एवं संयोजक कृष्णकांत रोकड़े के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर विमानतल पर तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर निमाड़ विकास प्राधिकरण की मांग की थी। इसे स्वीकार कर 5 मार्च 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा खंडवा जिले में संत सिंगाजी ताप विद्युत गृह के लोकार्पण अवसर पर निमाड़ विकास प्राधिकरण् बनाने की घोषणा की गयी थी।
ध्यान रहे कि भाजपा ने सन् 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में भी निमाड़ विकास प्राधिकरण के गठन को प्राथमिकता दी थी लेकिन अफसोस कि आज दिनांक तक निमाड़ विकास प्राधिकरण को जमीनी आमली जामा नही पहनाया गया है। सनद रहे कि निमाड़ महासंघ सर्व धर्म, जाति, संप्रदाय से सरोकार रखने वाले निमाड़ीजनों का गैर राजनीतिक संगठन है। यह निमाड़ की तरक्की और बेहतरी के लिए सन 2012 से कार्यरत है।