इन्दौर, दिनांक 20 अक्टुबर 2020। निगम इन्दौर द्वारा आज देश में स्वच्छता में पांचवी बार नम्बर 01 आने की कडी में अग्रसर होते हुए प्रख्यात गायक शान की आवाज में स्वच्छ इन्दौर के स्वच्छ गान ‘‘इन्दौर लगायेगा स्वच्छता का पंच‘‘का शुभारंभ रविन्द्र नाट्य गृह में संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक डाॅ. पवन कुमार शर्मा, आयुक्त प्रतिभा पाल, जनक दीदी पल्टा, पद्मश्री अवार्ड सुशील दोषी, पूर्व क्रिकेटर संजय जगदाले, अमय खुरासिया, नमन ओझा की गरिमामय उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम किया गया। इसी मौके पर निगम द्वारा स्वच्छता के लिये आय.पी.एल की तर्ज पर प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) प्रतियोगिता एवं मेरा थैला मेरा रि-यूजेबल कीट अभियान का भी शुभारंभ किया गया। निगम द्वारा आज आईपीएल की तर्ज पर प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) का शुभारंभ किया गया। प्लास्टिक को हराने के लिए इस लीग का आयोजन किया गया। इस लीग के विजेता को मिलने वाली पी.पी.एल. ट्राफी का अनावरण भी रविन्द्र नाट्य गृह में किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त एस कृष्ण चेतन्य संदीप सोनी श्रृंगार श्रीवास्तव रजनीश कसेरा निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन की गई तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में बालीवुड के प्रख्यात गायक ‘‘श्री शान‘‘ के द्वारा स्वच्छता पर गाया गया इन्दौर लगायेगा स्वच्छता का पंच को लांच किया गया। उक्त गान में स्वचछता के साथ इन्दौर की धरोहरो को भी शामिल किया गया। प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) प्रतियोगिता हेतु शहर के रेडियों पार्टनर्स को शामिल कर इस लीग का आयोजन किया जावेगा, जिसके अन्तर्गत चार टीम बनाई गई, पहली टीम माय एफ.एम. की रहेगी जिसमें मेन्टर सुशील दोषी, माय एफएम की आर.जे. विनी टीम की केप्टन रहेंगी। यह टीम झोन क्रमांक 05, 06, 07, एवं 09, के अन्तर्गत कार्य करेगी। दूसरी टीम रेड एफएम की रहेगी जिसमें मेेन्टर नमन ओझा, टीम के केप्टन रेड एफ एम के आर.जे. रवि गुर्जर रहेंगे। यह टीम झोन क्रमांक 01, 02, 03, एवं 04 अन्तर्गत कार्य करेगी। तीसरी टीम बिग एफ की रहेगी जिसमें मेन्टर संजय जगदाले व टीम की केप्टन आर.जे. नीतू जी रहेंगी, यह टीम झोन क्रमांक 10, 11, 12, 18, व 19 अन्तर्गत कार्य करेगी। चैथी टीम रेडियो मिर्ची की रहेगी जिसके मेन्टर अमय खुरासिया, टीम के केप्टन आर.जे. वेदांश रहेंगे, यह टीम झोन क्रमांक 13, 14, 15, 16 व 17 अन्तर्गत कार्य करेगी। प्रत्येक स्टेशन से टीम के केप्टन (आर.जे) टीम का नेतृत्व करेंगे और लोगों को अधिक से अधिक प्लास्टिक दान करने के लिए प्रेरित करेंगे। रेडियों के माध्यम से आर.जे द्वारा इस लीग की जानकारी श्रोताओं को भी दी जावेगी।
प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए प्रत्येक जोन को पांच प्लास्टिक कचरा एकत्र करने हेतु वाहन सौंपे गए। जिसे संभागायुक्त डाॅ. शर्मा व आयुक्त पाल व अन्य अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रविन्द्र नाट्स गृह से रवाना किया गया।
शहर के नागरिकों व मिडिया के सहयोग के बिना नम्बर 01 आना संभव नही- निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा
इस मौके पर संभागायुक्त डाॅ. पवन कुमार शर्मा द्वारा निगम आयुक्त प्रतिभा पाल व अधिकारियों कर्मचारियों के बधाई देते हुए कहा कि, इन्दौर शहर लगातार चार बार स्वच्छता में नम्बर 01 आया है, जिसमें चार बाते काॅमन है। जिसमें पहली बात बालीवुड सिंगर शान का गाना जो हर वर्ष शहर में स्वच्छता के प्रति जागरुकता हेतु निगम के वाहनों पर बजाया जाता है। मैने निगम आयुक्त पाल से पूछा की शान से ही क्यो गाना गवाया तो उन्होने बताया कि, शान का गाना इन्दौर के लिए लक्की है। नगर नगम इन्दौर के कार्यक्रमों से सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती रहती है। दुसरा है कर्मचारी व अधिकारी जो हमेशा कार्य में लगे रहते है। तीसरा है मिडिया व सोश्ल मिडिया जिसके कारण लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैली है तथा चैथी बात है, शहर के नागरिक जिसके बिना स्वच्छता में नंबर 01 होना संभव नही है। साथ ही संभागायुक्त डाॅ. शर्मा द्वारा पीपीएल का शुभारंभ व हाथ थेला (कीट) के अनावरण पर कहा कि यह एक अच्छी पहल है। प्लास्टिक बैन है। प्लास्टिक का यूज भी जागरुकता से कम हो रहा है लेकिन अब इसे पुरी तहर से बन्द करना है और उम्मीद है कि, सभी चार च्च्स् टीम भी सहयोग करेगी। हम स्वच्छता में पंच जरुर लगायेंगे। हमें प्रोसेसिंग यूनिट की कैपेसिटी डबल करना होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा कचरा प्रोसेस हो सकें।
संभागायुक्त ने यह भी कहा कि, कोरोना से जो हास्पिटल भरे थे वह दिनांक 15-20 सितम्बर से कुछ खाली होने लगे है। पहले हर तीन घण्टे में रिपोर्ट लेना पडती थी पर अब यह स्थिति नही है। अब कोरोना भी कन्ट्रोल हो रहा है। हमें मास्क, हेण्ड सेनेटाईजर का उपयोग, हाथ धोना आदि सभी बातो का ध्यान रखना होगा, जिससे कोरोना से बचा जा सकें।
टीम कोई भी जीते पर प्लास्टिक को इन्दौर से हराना है- पाल आयुक्त
इस मौके पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कहा गया कि, प्च्स् का समय चल रहा है। इसी की तर्ज पर निगम द्वारा भी प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 45 दिन की रहेगी। पी.पी.एल टीम द्वारा प्रत्येक झोन क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा एकत्र करना है। जिस टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्लास्टिक 45 दिन में एकत्र किया जावेगा। उस टीम को पीपीएल ट्राॅफी पुरुस्कार के रुप में प्रदाय की जावेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) और डिस्पोजेबल को त्यागने के लिए जागरुक करना है, प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। प्लास्टिक को इकट्ठा करना है और इसे समाज की भलाई के लिए रि-सायकल करना एक सुरक्षित जीवन जीना है। टीम कोई भी जीते पर प्लास्टिक को इन्दौर से हराना है।
पंच में परमेश्वर होता है जहाँ परमेश्वर होता है वहाँ जीत जरुर होती है- दीदी पलटा
इस अवसर पर जनक दीदी द्वारा भी निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि, मुझे शहर में 36 साल हो गए। मैंने जब छत्तीसगढ छोडा तो मुझे इन्दौर आने के लिए मना कर दिया गया और इन्दौर शहर आयी तो शहर बहूत गंदा देखा। आज शहर देश में स्वच्छता में नंबर 01 शहर है। लगातार शहर चार बार नंबर 01 रहा है और पांचवी बार भी पंच लगायेगा साथ ही यह भी कहा की पंच में परमेश्वर होता हैं और जहा परमेश्वर होता है वहा जीत जरुर होती है। निगम द्वारा जो किट (हाथ थेला) की योजना बनाई गई है उसे मैं आज से ही अपनाती हूँ साथ ही जनक दीदी द्वारा निगम की बर्तन बैंक की भी सराहना की उन्होने कहा कि, मेरे यहा एक कार्यक्रम में निगम के बर्तन बैंक के बर्तन का उपयोग किया गया था जिससे मेरे यहा आए अतिथियों द्वारा निगम के बर्तन बैंक की प्रशांसा व सराहना की और इस प्रेरणा से उनके द्वारा भी उनके गांव में पंचायत को बर्तन उपलब्ध कराये गये।
जहाँ दुसरों की सोच खत्म होती है वहा इन्दौर की सोच शुरु होती है- दोषी
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुशील दोषी जी द्वारा च्च्स् ट्राॅफी का अनावरण किया गया। दोषी द्वारा कहा गया कि, नगर निगम, इन्दौर द्वारा प्लास्टिक की रोकथाम एवं जागरुकता हेतु च्च्स् का आयोजन किया गया। यह एक अच्छी पहल है। जहाॅ दुसरे शहरों की सोच खत्म होती वही इन्दौर की सोच शुरु होती है। निगम के अधिकारी व कर्मचारी जो कार्य कर रहे है, वह सराहनीय है। क्रिकेट में भी टीम से ही सफलता मिलती है। जिस तरह इन्दौर लगातार स्वच्छता में चैथी बार नम्बर 01 रहा है। उसी प्रकार इस बार भी स्वच्छता का पंच जरुर लगेगा। दोषी ने यह भी कहा की नागरिकों हेतु स्वच्छता के प्रति निगम ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है।
क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को बदला तो निगम की सफाई टीम ने शहर को बदला- जगदाले
इसी प्रकार संजय जगदाले जी द्वारा कहा गया कि, जिस तरह क्रिकेट ने भारतीय क्रिकेट को बदला है उसी प्रकार इन्दौर ने भी सफाई में शहर को बदल दिया है। जिस तहर धोनी ने मुझे कहा था कि सर वल्र्ड कप जीतकर आयेंगे। जैसा आत्म विश्वास धोनी में था वही आत्मविश्वास इन्दौर शहर की जनता मेें है। सभी का सहयोग है जिसके कारण स्वच्छता में 04 बार नंबर 01 रहा है। यहा भी टीम जिम्मेदारी से लगी है। प्रशासन, अधिकारी/कर्मचारी सभी के द्वारा यह हो पाया है।
जीत में सफाई मित्र सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है – खुरासिया
इस मौके पर अमय खुरासिया द्वारा कहा गया कि, प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर पुर देश में शहर का नाम करने वाले नागरिकों/कर्मचारियों/अधिकारियों के बिना यह होना मुमकिन नही है। मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। मैं शहर देखता हूँ तो पिछले 05 साल से शहर के लिए स्वच्छता के प्रति प्रशासन ने अच्छा कार्य किया है पर इन सबसे ज्यादा वह व्यक्ति जो सबसे आखरी में रहकर सफाई का कार्य करता है वह जीत का हकदार है।
नमन ओझा द्वारा कहा गया कि, पंच लगायेंगे और पुरे देश को बतायेंगे कि स्वच्छता में हम नं. 01 है और रहेंगे।
रहवासियों के द्वारा घरेलू आउटफाल निगम की सीवरेज लाईन में मिलाने पर नागरिकों तथा वाॅटर प्लस में सर्व श्रेष्ठ कार्य करने वाले निगम के उपयंत्री एवं सबसे अधिक कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने वाले बिल कलेक्टरो को किया सम्मानित
निगम द्वारा उक्त गरिमा में कार्यक्रम में शहर के नदी नालों शुद्ध व साफ पानी बहे इसके प्रयास किये जा रहे है। इसके अन्तर्गत नदी व नाले के किनारे के रहवासियों जिनके घरो का गंदा पानी ड्रेनेज नदी व नालों मिलती थी उसको टेपिंग कर निगम की सीवरेज लाईन में जोडने का कार्य रहवारियों द्वारा स्वंय के व्यय पर की जा रही है। जिसमें निगम को नागरिकों से सकारात्मक अपार सहयोग मिला है निगम द्वारा ऐसे नागरिकों का प्रतिकात्मक स्वरुप रविन्द्र नाट्य गृह में सम्मान किया गया। जिन नागरिकों का सम्मान किया गया उनमें श्यामलाल बेरिया, ज्ञानसिंह बघेल, रमेश गुर्जर आजाद नगर के रहवासीगण का सम्मान किया गया, इसके साथ ही निगम द्वारा नाला टेपिंग जिन निगम इंजीनियरों द्वारा वाॅटर प्लस में अच्छा कार्य किया गया उनमें उपयंत्री दीपक गरगटे झोन 12, गीतेश तिवारी झोन 11, अतिक खान झोन 18 का सम्मान किया गया तथा कचरा संग्रहण शुल्क सबसे अधिक वसूलने वाले बिल कलेक्टर झोन 15 प्रशान्त पटेल, मनोहर विश्वकर्मा, अशोक का सम्मान किया गया।