एमपी में यहां बनेंगे हाईस्पीड रेल और मेट्रो के कोच, बीईएमएल करेगा 1800 करोड़ का निवेश

रायसेन जिले के गौहरगंज में BEML द्वारा हाईस्पीड रेल और मेट्रो कोच निर्माण के लिए 1800 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है।

Srashti Bisen
Published:

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र को औद्योगिक रूप से नई पहचान मिलने जा रही है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) यहां हाईस्पीड रेल और मेट्रो के कोच निर्माण के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है।

कंपनी इस प्रोजेक्ट में करीब 1800 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस प्रस्ताव पर हाल ही में कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई, जबकि कारखाना निर्माण के लिए भूमि आवंटन से संबंधित प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।

बेंगलुरु में होगा रोड शो, भूमि आवंटन को लेकर प्रयास

राज्य सरकार 14 मई को बेंगलुरु में एक रोड शो आयोजित करने जा रही है, जहां BEML का मुख्यालय स्थित है। यह भूमि आवंटन का मामला लंबे समय से अटका हुआ है, जिसे अब गति देने की कोशिश की जा रही है। इस रोड शो के माध्यम से निवेश को आकर्षित करने और लंबित प्रोजेक्ट्स को अमल में लाने पर ज़ोर रहेगा।

हाथियों की सुरक्षा के लिए 47 करोड़ की योजना को मंजूरी

कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के कारण हो रही फसलों की क्षति और किसानों की समस्याओं को देखते हुए 47 करोड़ रुपए की योजना को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना का उद्देश्य न केवल हाथियों को नियंत्रित करना है, बल्कि उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार, यह योजना इंसान और वन्यजीवों के बीच संतुलन स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री को बधाई

कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्री परिषद की ओर से बधाई दी। यह इशारा देश की सुरक्षा और रणनीतिक अभियानों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों की सराहना की ओर था।