नवरात्रि और विजयादशमी हमे कार्यों के प्रति निरन्तर प्रेरित करता है: सीएम योगी

Akanksha
Published on:

गोरखपुर। रविवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि की नवमी की प्रशस्त तिथि में नवदुर्गा स्वरूप नौ कुमारी कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि, सनातन धर्म की परम्परा में मातृ शक्ति के प्रति भारत की जो सनातन आस्था रही है, उसका प्रतीक है कुमारी कन्याओं के पूजन का यह कार्यक्रम।

उन्होंने कहा कि, इस पूजन के तत्काल बाद हम विजयादशमी के कार्यक्रम में प्रवेश कर रहे हैं। सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हृदय से बधाई। साथ ही उन्होंने कुमारी कन्याओं के पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित नवदुर्गा स्वरूप सभी कन्याओं को हृदय से बधाई दी। सीएम ने कहा कि यह रीतियां मातृ शक्ति के प्रति भारत की सनातन आस्था को प्रदर्शित करती हैं।

सीएम योगी ने कहा कि, यह त्योहार इंगित करता है कि सत्य की सदैव विजय होती है। यह त्योहार हम सबको इस बात की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि, आज के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करके त्रेता युग में धर्म, सत्य और न्याय के लिए रामराज्य की स्थापना की थी। रामराज्य की उस अवधारणा को स्थापित किया था, जिसमें व्यक्ति-व्यक्ति में कोई भेदभाव न हो, जिसमें जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव न हो। ‘सर्वे सन्तु निरामया’ सर्वे सन्तु की भावना के साथ सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान भारत सरकार ‘सर्वे भवन्तु सुखिना, सर्वे सन्तु निरामया’ की भावना के साथ, सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की भावना के साथ कार्य कर रही है। शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी का यह पर्व हम सबको इन सब कार्यों के प्रति निरन्तर प्रेरित करता है। सीएम ने कहा कि यह त्योहार जीवन में आगे बढ़ने के लिए हम सबको एक नया उत्साह एक नयी उमंग प्रदान करते हैं।