CSK vs GT : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच 7:30 बजे से खेला जाना है। गौरतलब है कि बारिश की वजह से रविवार को होने वाला यह मुकाबला रिजर्व डे यानी आज के लिए कैरी कर दिया गया था। ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शक अभी से ही मैदान में मैच देखने के लिए पहुंच गए हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम काफी ज्यादा बढ़ा है। ऐसे में दोनों टीमों को बड़ी संख्या में दर्शक सपोर्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन सभी की नजरें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी रहने वाली है जहां हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग अब तक चार बार आईपीएल जीत चुकी है।
IPL इतिहास में पहली बार हो रहे रिजर्व डे में हो रहे फाइनल में टॉस हो चुका है। महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात की टीम को बैटिंग के लिए न्योता दिया है। बता दें कि, दोनों ही टीम शानदार प्लेइंग इलेवन से भरी हुई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में शुभमन गिल का बल्ला कितना चलता है।