MP News: कमलनाथ बोले- बीजेपी में शामिल होने की खबर सिर्फ अफवाह, मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा

Meghraj
Published on:

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते देश के कई राज्यों में सियासी हलचल तेज हो गई है। देश की बड़ी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते है। मगर कल कमल नाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह साफ़ कर दिया कि बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही सारी अफवाह गलत है।

आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने सुबह इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने अगले लोकसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। तरह-तरह की अफवाह उड़ी, लेकिन अब शुरुआत हो गई है। कांग्रेस पार्टी जैसे हमेशा चुनाव की तैयारी करती है वैसे इस बार भी करेगी। उन्‍होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जैसे ही सीट घोषित करती है वैसे ही नकुल नाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और वे कांग्रेस से सांसद का चुनाव लड़ेंगे।

कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की सारी अफवाहों को नकारा है। कमलनाथ ने कहा कि मीडिया ने यह अफवाह चलाई है। इसके साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि जैसे हमेशा प्रचार करता हूं वैसे ही करूंगा।