भोपाल: खरगोन जेल में निरूद्ध बिसन पुत्र हाबु की मृत्यु पीड़ादाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृत्यु की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने मृत्यु की मजिस्ट्रयल जाँच के आदेश दिये हैं.
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार देर शाम इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्व. बिसन की मृत्यु की निष्पक्ष जाँच के मद्देनजर जेल अधीक्षक, बिस्टान थाने के उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से खरगोन जिला जेल के अधीक्षक गिरधारी लाल औसारी, बिस्टान थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र कवचे, हेड कांस्टेबल आवेश खान, कांस्टेबल मिलन यादव और हरिओम मीणा को निलंबित कर दिया गया है.