इंदौर : स्मार्ट मीटर में पकड़ाई बड़ी बिजली चोरी मीटर में ऐसी कारस्तानी मिली जिससे वास्तविक खपत का 5% ही मीटर में *दर्ज होना पाया गया। 4 एसी, दो गीजर सहित 23 किलो वाट के ऊपर का उपयोग पाया गया जबकि खपत 1 किलो वाट की मीटर में दर्ज हो रही थी।
अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव के निर्देश पर इंदौर के विभिन्न जोनों पर बिजली चोरी रोकथाम हेतु जांच दल गठित कर लगातार कार्रवाई चल रही है इसी तारतम्य में राजमोहल्ला जोन पर गठित जांच दल के जांच अधिकारी भास्कर घोष को टाट पट्टी बाखल स्थित जावेद मसूददीन के मकान में वास्तविक खपत के तुलना में अत्यंत कम खपत मीटर में दर्ज होना पाया गया।
मीटर की विस्तृत जांच करने पर मीटर में shunt लगा कर मीटर में गड़बड़ी किया जाना पाई गई। मौके पर जांच अधिकारी के द्वारा भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा बनाई गई जांच दल में इंजीनियर यू एस अग्रवाल, भास्कर घोष, राजकुमार शाह बिजली कर्मचारी धर्म सिंह ठाकुर एवं विष्णु कुशवाहा उपस्थित थे।