MP Board: 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन जारी होंगे रिजल्ट

Shivani Rathore
Published on:
MP Board

MP Board Exam Results 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाल ही में आठवीं और पांचवी के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इसके बाद आप सभी दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वही हाल ही में जानकारी के अनुसार आने वाले 1 सप्ताह में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं जानकारी के लिए बता दें कि दोनों कक्षाओं को मिलाकर लगभग 19 लाख विद्यार्थियों ने एग्जाम दी है।

गौरतलब है कि हाल ही में जारी किए गए पांचवी और आठवीं का रिजल्ट अच्छे देखने को मिले थे ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट भी अच्छे ही जारी होंगे। वहीं इसको लेकर संयम भारद्वाज परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी। बता दें कि सभी छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगे की पढ़ाई रणनीति बनाई जा सके।

इस तरह करें अपना रिजल्ट डाउनलोड
1. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं, उसे ऑपन करें।
2. 12वीं या 10वीं एमपी बोर्ड परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. जैसे ही नया पेज खुल जाएगा, आपको इसमें अपना रोल नंबर डालना है, रोल नंबर सहित जन्म तारीख डालकर भी सबमिट कर सकते हैं।
4. सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट खुल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।