जबलपुर-डुमना रनवे पर फिसला Air India का विमान, टला बड़ा हादसा

Shivani Rathore
Published on:

MP News : जबलपुर-डुमना एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा होने से ताल गया. दरअसल, दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते फ्लाइट फिसलते हुए रनवे से बाहर आ गई, जिसके बाद से फ्लाइट में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पायलटों की सूझबूझ के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट को वापस रनवे पर लाया गया और यात्रियों को बहार निकला गया।

Must Read : Indore News : 26 अक्टूबर 1977 को गौरव दिवस मनाएं, अमृत है मां नर्मदा का जल – विजय अड़ीचवाल

मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट E-6 दोपहर को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची थी जहां  यह बड़ा हादसा होने से बच गया और फ्लाइट में सवार 54 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया। हादसा होते ही फ्लाइट में सवार सभी यात्री सहम गए थे।

Must Read : Indore News: गौ हत्या के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शिवराज पर जमकर बरसे कांग्रेसी

जांच शुरू
जबलपुर-डुमना एयरपोर्ट पर दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायरब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सकुशल बाहर लाया गया। फिलहाल हादसे की जांच जारी है पता किया जा रहा है कि विमान कैसे रनवे से फिसला और यह हादसा कैसे हुआ?