राम मंदिर पर ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ कल होगा पेश, BJP ने अपने सांसदों को व्हिप किया जारी

Share on:

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में कल ‘राम मंदिर’ पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जायेगा। इसको लेकरभाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी करते हुए 10 फरवरी को सदन में मौजूद रहने को कहा है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का विशाल आयोजन अयोध्या में किया गया था। इस दिन का हिंदुओं को बीते 500 सालों से इन्तजार था, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हुआ।

जानकारी के अनुसार कल संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के पश्चात् देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में विदाई भाषण भी देंगे। पहले संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक प्रस्तावित था, जिसे एक दिन आगे बढाकर 10 फरवरी कर दिया गया है।

कल पेश हुआ था श्वेत पत्र

गौरतलब है कि कल ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2004 से 2014 यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र पेश किया था। जारी किए गए इस श्वेत पत्र में सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये की क्षति पहुंचाने वाले कोल गेट घोटाला, कॉमन वेल्थ गेम्स (CWG) घोटाला आदि का भी जिक्र किया गया है।

बता दें कि ये सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र है, जिसके चलते विपक्ष को घेरने का कोई भी मौका मोदी सरकार की ओर से नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसे में खबर यह भी सामने आ रही है कि मोदी सरकार संसद में किसी बड़े मुद्दे को उठा सकती है।