MP News : 89 दिन बाद एक्टिव मोड में आएगी ‘मोहन’ सरकार, करोड़ों के प्रोजेक्ट हो सकते है मंजूर

Shivani Rathore
Published on:

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जिसके मुताबिक 89 दिनों के बाद मोहन कैबिनेट की बैठक होना है, जिसको लेकर हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि 89 दिनों के बाद ‘मोहन’ सरकार एक्टिव मोड में नजर आएगी। साथ ही इस बैठक में नए फैसलों के साथ बारिश के पहले करोड़ों के प्रोजेक्ट मंजूर होने की भी सम्भावना है।

सोलह मार्च से प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता पिछले गुरुवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद अब प्रदेश की मोहन सरकार एक्टिव मोड में आने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को करने वाले हैं जिसके लिए एजेंडा फाइनल करने का काम चल रहा है। इसमें बीस से अधिक एजेंडों चर्चा में लाए जाने की संभावना है।

कैबिनेट बैठक में जल संंसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सहमति दी जाएगी।