घर बैठे ऑनलाइन करें वोटर आईडी को आधार से लिंक, Voter helpline App भी कर सकते हैं download

Share on:

भारत सरकार (Indian Government) ने अब अपने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी है। इसके अनुसार अब देश के नागरिक और ग्रामीण अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार नंबर से लिंक घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

Also Read-Madhya Pradesh : राज्य में फ़िलहाल जारी है बूंदाबांदी, अगले हफ्ते फिर होगी आफत की झमाझम, जानिए मौसम विभाग का अनुमान

आधिकारिक वेबसाइट पर करें प्रक्रिया

राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइट के जरिए यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://www.nvsp.in पर विजिट करें और इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें। इसके बाद राज्य, जिला, व्यक्तिगत दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें। यदि जानकारी सरकारी डेटाबेस ले हिसाब से सही है तो विवरण दिखाई देगा , स्क्रीन के बाईं ओर दिख रहे अब फीड आधार नंबर पर क्लिक करें। उसके बाद पॉप-अप पेज दिखाई देगा, जहां आपको पुनः मांगी गई जानकारी भरना होगा , सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

Also Read-Assam : अलकायदा से जुड़े 34 संदिग्ध गिरफ्तार, बांग्लादेश से रची जा रही थी नफरत की साजिश

Voter helpline App download कीजिए

वोटर हेल्पलाइन ऐप डाऊनलोड करके भी वोटर आईडी को आधार से लिंक किया जा सकता है। इसके लिए पहले Voter helpline App download कीजिए , फिर उसके बाद नियम व शर्तों पर I Agree कीजिए उसके बाद Voter Registration विकल्प चुने। उसके बाद form 6B चुने। इसके बाद एक OTP नंबर आएगा उसे सब्मिट करें। जिसके बाद एक Form open होगा। इस फॉर्म के अंदर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर सब्मिट कीजिए।