जानिए कौन है धीरूभाई अंबानी की बड़ी बेटी Deepti Salgaonkar! पड़ोसी को ही दे बैठी थी दिल

Deepak Meena
Updated on:
Deepti salgaonkar with husband Dattaraj Salgaonkar

Mukesh Ambani Sister: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि उनकी तरह ही उनके भाई अनिल अंबानी भी जाने-माने उद्योगपति है, लेकिन क्या आप जानते हैं धीरूभाई अंबानी के चार बच्चे हैं। अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी दो बहने भी हैं, जिनका नाम दीप्ति और नीना है जो बहुत कम ही नजर आती है।

खबरों की मानें तो धीरूभाई अंबानी की बड़ी बेटी दीप्ति (deepti salgaonkar) है, जिन्होंने लव मैरिज की है। बताया जाता है कि पड़ोस में रहने वाले दत्तराज सलगांवकर (Dattaraj Salgaonkar) करते उन्होंने शादी की। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। आपको बता दें कि शादी करने के बाद आप उनका परिवार गोवा में रहता है, धीरूभाई अंबानी साल 1978 में मुंबई में रहा करते थे। उस समय ही उनके पड़ोस में सलगांवकर परिवार रहा करता था दोनों ही मुंबई की उषा नगर सोसाइटी में रहते थे।

Also Read: मिर्जापुर वेब सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का किरदार निभाने वाले अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन

Deepti Salgaonkar कि लव स्टोरी

बताया जाता है कि दत्तराज सलगांवकर कि अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी दोनों से ही काफी अच्छी दोस्ती थी दोनों का घर आना जाना भी था इसी बीच सत्यराज और दीप्ति के बीच दोस्ती भी और या दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई दोनों अक्सर मुलाकाते भी किया करते थे, धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया बताया जाता है कि दोनों परिवार के अच्छी बॉन्डिंग थी। ऐसे में दोनों की शादी के लिए परिवार भी मान गया था।

राज और दीप्ति आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी ज्यादा खुश हैं और बेटी सीता और बेटे विक्रम के माता-पिता है। इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 1983 में राज और दीप्ति की शादी हुई आज भी अंबानी परिवार से उनका नाता है मुकेश अंबानी और दत्तराज के बीच में काफी अच्छी दोस्ती रही है। इतने बड़े परिवार से संबंध रखने के बावजूद बही दीप्ति ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहती है।

Also Read – बागेश्वर धाम में आज 121 जोड़े लेंगे सात फेरे, नव दंपतियों को मिलेंगे 35 प्रकार के उपहार, CM शिवराज करेंगे शिरकत