Mirzapur actor Shahnawaz Pradhan Died: बॉलीवुड फिल्मों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी का परचम लहरा चुके जाने माने कलाकार शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 17 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 56 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। खबरों की माने तो अचानक सीने में दर्द होने के बाद वह बेहोश हो गए इस दौरान वे समारोह में पहुंचे थे।
इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। कलाकार के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई आप सब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Actor Shahnawaz Pradhan passed away around 9 p.m. today in Bombay. May his soul rest in peace.https://t.co/VJ504y9d3k pic.twitter.com/ToO4TEaoNc
— Komal Nahta (@KomalNahta) February 17, 2023
Shahnawaz Pradhan का करियर
अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके शाहनवाज प्रधान अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। वैसे तो कलाकार ने अपने करियर में कई बड़े किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्होंने पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) से कुछ ज्यादा ही लोकप्रियता हासिल की थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड की भी कई जानी-मानी फिल्मों में कलाकार नजर आ चुके हैं।
किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतने जांबाज कलाकार इतनी जल्द दुनिया को अलविदा कह देंगे। अभिनेता के निधन की खबर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की है। उनका ट्वीट सामने आया उसके बाद से ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है, सब कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कलाकार का इतनी जल्द चले जाना मनोरंजन जगत के लिए बड़ी क्षति है।
Related Post: पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित विजय कुमार किचलू (Pandit Vijay Kumar Kitchlew) का निधन