किसान आंदोलन: अमित शाह और तोमर के बीच चला ढाई घंटे का मंथन, जाने क्या रहा नतीजा

Share on:

नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से भेजे गए नए कृषि कानूनों में संशोधन प्रस्ताव को किसान नेताओं ने नकार दिया है। आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि कानूनों को रद्द किया जाए। वहीं, प्रस्ताव के खारिज होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक हुई। वही, बुधवार शाम गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक की। यह बैठक अमित शाह के आवास पर करीब ढाई घंटे तक चली।

सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों के खारिज करने के बाद यह बड़ी बैठक हुई है। वही, सूत्रों की माने तो, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह मंत्री अमित शाह से अपनी मुलाकात के दौरान किसानों सरकार के बीच जारी गतिरोध को समाप्त किए जाने के रास्तों पर चर्चा की।

वही, सरकार के प्रस्ताव को नकारने के बाद किसानों ने आंदोलन तेज करने की बात कही है। किसान शनिवार को जयपुर-दिल्ली दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे तथा 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज करेंगे। किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि, सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है ‘संयुक्त किसान समिति’ ने बुधवार को अपनी बैठक में इसे “पूरी तरह खारिज” कर दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार अगर वार्ता के लिये नया प्रस्ताव भेजती है तो वे उस पर विचार कर सकते हैं। सरकार किसान संघ के नेताओं के बीच आज होने वाली छठे दौर की बातचीत को रद्द कर दिया गया था।