अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में सजेगा करवा चौथ मेला, होगी अनेक रोचक स्पर्धाएं

Share on:

इंदौर:  महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा एमपी वुमन्स फेस्टिवल की शानदार सफलता के बाद अब एक बार फिर अपने ‘लव यू जिंदगी‘ के अंतर्गत 20 अक्टूबर को स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर करवा चैथ मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए रखे गए सभी स्टाॅल्स महिला उद्यमियों ने आरक्षित बुक करा लिए हैं। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि बुधवार 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस रंगारंग मेले में पहली बार महिला उद्यमी सखियों को प्रोत्साहन देने के उददेश्य से नाम मात्र के शुल्क पर उक्त स्टाॅल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

फिलहाल केवल 30 स्टाॅल इस मेले में लगाने की व्यवस्था की गई है । मेले में दोपहर 3 से 4 बजे तक मेहंदी स्पर्धा होगी जिसमें प्रतिभागियों को दोनों हाथों में मेहंदी घर से लगाकर आना है। एक अन्य स्पर्धा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों को छोटी परी या प्रिंस के रूप में सज कर आना होगा। सांय 5 से 6 बजे तक करवा चैथ पूजा की थाली घर से सजा कर लाने की स्पर्धा भी होगी। इसके बाद सांय 6 से 7 बजे तक सोलह श्रंृगार प्रतियोगिता होगी। जिसमें महिलाओं को घर से ही तैयार हो कर आना होगा। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इस मेले में महिला उद्यमियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के काम आने वाली लगभग सभी वस्तुओं के स्टाॅल पूरे समय उपलब्ध रहेंगे। यहां आ कर महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े, फेशन जगत की नई आईटम्स, पर्स, कास्मेटिक, चमड़े के सामान और गृह सज्जा के नए नए साधन की खरीद फरोख्त किफायती दामों पर कर सकेंगे। स्टाॅल के लिए इच्छुक महिलाएं किरण से 88713 56406, ज्योति से 97520 66067, रिम्पल से 99077 21463 नंबरों पर संपर्क किया कर सकती हैं।