वैक्सीन पंजीकरण के लिए कार्तिक आर्यन ने की ये मजेदार अपील, वायरल हुआपोस्ट

Share on:

देश में बढ़ते कोरोना मामलो को देख केंद्र सरकार ने 1 मई से 18+ उम्र के लोगों को वैक्सीन टीका लगवाने का एलान कर दिया है, जिसके लिए बीते दिन बुधवार शाम 4 बजे से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो गया है। बता दें कि कोरोना की इस दूसरी लहर में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी इस वायरस की चपेट में गए थे, जिसके बाद अब वे स्वस्थ है, इसके बाद अब कार्तिक खुद लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक अनोखे अंदाज में जागरूक करते नजर आ रहे है।

सोशल मिडिया के जरिये कार्तिक आर्यन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में लोगों को कहा है कि वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन कराना न भूले जिसकी प्रक्रिया कुछ ही वक़्त में शुरू हो जाएगी, एक्टर ने इस मेसज के साथ उन्ही की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का एक फोटो पोस्ट किया है, और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘जब आप 45 साल से ज्यादा हो तब भी आपको कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 1 मई तक इंतजार करना होगा, क्योंकि आपकी बीवी ने मोहल्ले को बता दिया हैं कि आप 41 साल के हो, कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है।’हर बार की तरह यह ट्वीट उनके फैंस में तेज़ी से वायरल भी हो रहा है और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

बता दें कि वैक्सीन टीका लगावाने के लिए आपको सबसे पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा, जो बीते दिन 28 अप्रैल शाम 4 बजे से शुरू हो गया है, लेकिन इसी बीच इस कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूज़र्स को दिक्क्त का सामना करना पड रहा है, क्योंकि इसके शुरू होते ही इस साइट पर ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि सर्वर ही क्रैश हो गया, जिससे लोगों को OTP से संबंधित समस्याओ का सामना करना पड़ा है, हलाकि सर्वर के चलते ही लाखों लोगों ने इस पर अपना रजिस्ट्रेशन संपन्न करा लिया है।