पिता ने ही JNU की पूर्व छात्र शेहला रशीद को किया बेनकाब, DGP को लिखा पत्र, कहा-वो देश विरोधी, ले सकती है मेरी जान

Akanksha
Published on:

जम्मू-कश्मीर : हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाली जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद को उसके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने बहुत बड़ा झटका दिया है. अब्दुल राशिद शोरा ने अपने बेटी शेहला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और उसे देश विरोधी भी कहा है. शेहला के पिता अब्दुल ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखा है. एक लंबे-चौड़े पत्र की मदद से अब्दुल ने अपनी बेटी को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है.

अब्दुल राशिद ने अपने लिखे पत्र में कई सनसनी मचाने वाली बातों को स्थान दिया है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए लिखा है कि उन्हें अपनी बेटी शेहला से जान का खतरा है. उन्हें इस तरह का डर सता रहा है कि उनकी बेटी शेहला राशिद उनकी जान ले सकती है.

अब्दुल राशिद ने अपनी बेटी शेहला राशिद को लेकर एक और सनसनीखेज आरोप लगते हुए पत्र में लिखा है कि, उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब्दुल राशिद शोरा ने अपनी बेटी के ख़िलाफ़ अंग्रेजी भाषा में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को 3 पन्नों का पत्र लिखा है.

आतंकियों से संबंध होने का भी जताया शक...

शेहला के देश विरोधी होने के साथ ही अब्दुल अपनी बेटी के आतंकियों से मिली होने की बात पर भी मुहर लगते हुए नज़र आए. उन्होंने लिखा कि जिस तरह वे मेरी बेटी जबरदस्त पैसे उड़ा रही है और एनजीओ का संचालन हो रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि उसके तार आतंकियों से भी जुड़ें हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिख पत्र में अब्दुल राशिद ने अपनी बेटी के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियों से इस मामले में जांच कराई जानी चाहिए. इन आरोपों के अलावा अब्दुल राशिद ने अपनी बेटी के ख़िलाफ़ और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.