Earthquake In Japan: आज नए साल के पहले दिन जापान में एक बड़ा भूकंप आया है। बता दें रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है। बताया जा रहा है भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। भूकंप के बाद समुद्र में 1 मीटर ऊंचाई की लहर उठ रही है। जापान के लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ये भूकंप नॉर्थ-सेंट्रल जापान में आया है और जापान की एजेंसी ने वेस्टर्न कोस्टल रीजन इशिकावा, नीगाटा और टोयामा (Toyama) के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
भूकंप का लेटेस्ट अपडेट
इशिकावा प्रांत के समीप समुद्र में लहरें करीब 5 मीटर की ऊंचाई तक उठ रही हैं। वहीं, इसी देश में वजीमा सिटी के कोस्ट के समीप लहरें लगभग 1 मीटर तक ऊंची उठती हुई नजर आ रही हैं। आम जनता से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोगों से घर में रहने के लिए कहा गया और बाहर आएं तो सुनामी का खतरा है।