देश के पूर्वोत्तर में स्थित मणिपुर राज्य में बीतें बीतें कई दिनों से हिंसा भड़की हुई है। इस हिंसा में अबतक कई लोगों की जान भी जा चुकी है, वहीं सुरक्षा को देखते हुए कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी है। इसी बीच आयरन लेडी तथा नागरिक अधिकारी कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू ने शनिवार को देश के प्रधानमंत्री से एक अपील की है।
उन्होंने पीएम मोदी से कहा राज्य में लगभग 10,000 सेना, अर्धसैनिक और केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया जा चुका है। लेकिन मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि उन्हें शेष भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के बीच के अंतर को भरने के लिए पुल बनने की कोशिश करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनकी जातीय पहचान चाहे कुछ भी हो लेकिन मणिपुर में शांति लाने के लिए वे मिलकर काम करें।
शर्मिला चानू ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मणिपुर जाकर वहां की समस्या को जानने और इसका उपाय निकलाने की भी विनती की है। बता दें, शर्मिला चानू को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने शहद की एक बूंद पर जिंदा रह किया 16 साल का अनशन किया था। वह राज्य में शांति के लिए काम कर रही महिला आंदोलन का मुख्य चेहरा थी।