PM नरेंद्र मोदी का 10 मई को राजस्थान दौरा! ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय और आबूरोड में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

mukti_gupta
Updated on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के अलग हिस्सों में हो रहे चुनावों को लेकर रैलियां कर रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, जिसमें उनके 4 बड़े प्रोग्राम निर्धारित है। पीएम सबसे पहले सिरोही में विकास कार्य, माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजिट और आबू रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

हालांकि इससे पहले वो 12 मई को सिरोही आने वाले थे लेकिन अब जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को ही पहले राजसमंद आएंगे। यहां वे श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे फिर आबूरोड पर जनसभा करेंगे। इन जनसभाओं में आसपास के कई जिलों से बीजेपी नेता कार्यकर्ता और आदिवासी क्षेत्र के लोग आएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्त्ता तैयारियां कर रहे है।

Also Read : IMD Alert : अगले 5 दिनों तक इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया ’राजस्थान की वीरधरा पर दुनिया के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का 10 मई को आगमन होगा। पूरे राजस्थान की जनता में अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत और अभिनंदन करने के लिए उत्साह का वातावरण है। श्रीनाथजी की नगरी में दर्शन, विकास कार्य और उसके बाद ब्रह्माकुमारी में जाने और आबू रोड पर पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। हम सब लोग पार्टी कार्यकर्ता और राजस्थान के नागरिक होने के नाते उनका स्वागत करेंगे। आगमन पर अभिनंदन करने का अवसर मिलेगा। सभी लोगों से अपील है कि कार्यक्रम में पहुंचें।‘’