IPO News: रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर ने भी SEBI में DRHP किया दाखिल

Piru lal kumbhkaar
Published on:
मुंबई। रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर लिमिटेड(Rainbow Children Medicare ltd.), जो यूके स्थित विकास वित्त संस्थान सीडीसी ग्रुप पीएलसी द्वारा समर्थित एक प्रमुख भारतीय मल्टी-स्पेशियाल्टी पीडियाट्रिक एवं ओब्सटेट्रिक्स व गाइन्कोलॉजी हॉस्पिटल चेन है, ने आईपीओ(IPO) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक, सेबी के यहाँ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस(Draft Red Herring Prospectus DRHP) दाखिल किया है।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग(IPO) में 280 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश शामिल है।
कंपनी का प्रस्ताव है कि कंपनी द्वारा जारी किए गए एनसीडी के जल्द से जल्द मोचन की दिशा में नए इश्यू से होने वाली शुद्ध आय का पूरा उपयोग किया जाए; नए अस्पतालों की स्थापना और ऐसे नए अस्पतालों के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय किया जाये; और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य पूरे किये जायें।
प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है।
ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।