IPL LIVE : पहले रन बरसाएंगे श्रेयस के लड़ाके, विराट की सेना ने जीता टॉस

Akanksha
Updated on:

अपने पिछले मुकाबलों में जीत का स्वाद चख़ने वाली दोनों टीमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सोमवार को आमने-सामने होगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और श्रेयस की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

बता दें कि इससे पहले फिलहाल आईपीएल 2020 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत लिया है और उसने दिल्ली के ख़िलाफ़ पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो बैंगलोर अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को 8 विकेट से हराने में कामयाब रही थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 18 रनों से मात दी थी.

इस प्रकार रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन…

देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, गुरुकीरत सिंह, नवदीप सैनी, उमेश यादव, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा.