इंदौर : इंदौर शहर में इन दिनों सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न तरह के तरीके अपनाएँ जा रहे है इसी कड़ी में निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण कार्य एवं संधारण कार्य हेतु विगत दिनों उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त उद्यान ऋषभ गुप्ता एवं उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल को उद्यान विभाग माली एवं कर्मचारियों को उद्यानों एवं पौधों के संधारण कार्य हेतु प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में आज नगर निगम के उद्यान विभाग के नगर सौंदर्य करण, नर्सरिया, सिटी फॉरेस्ट एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड के कर्मचारियों की नर्सरी की ट्रेनिंग खंडवा रोड स्थित नर्सरी पर आयोजित की गई जिसमें पर्यावरण विशेषज्ञ अशोक मालपानी के द्वारा प्रैक्टिकल एवं चर्चा उपरांत जानकारी प्रदाय की जावेगी।
Must Read : नई शराब नीति के खिलाफ शिवराज सरकार पर उमा भारती के तीखे तेवर, ट्वीट कर कह दी ये बात
इस अवसर पर आयुक्त् प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त ऋषभ गुप्ता, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी, उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल एवं समस्त उद्यान सुपरवाइजर व अन्य उपस्थित थे।पर्यावरण विशेषज्ञ अशोक मालपानी द्वारा उद्यान के समस्त सुपरवाइजर, माली एवं अन्य कर्मचारियों को पौधो की जानकारी तथा पौधारोपण किस प्रकार से किया जाना है तथा पौधो का किस प्रकार से ध्यान रखा जाना चाहिये, आदि विषयों पर उद्यान विभाग के दरोगा, माली व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
Must Read : अमेरिका की चेतावनी के बीच रूस का बड़ा ऐलान, भारत को करेगा सामान की आपूर्ति
इसके साथ ही शहर के समस्त उद्यान साफ-सुथरे रहे, सुखा कचरा उद्यान में नही पडा रहे, कम्पोस्ट पीट का उपयोग होता रहे, पाथ-वे व अन्य छोटे-मोटे संधारण व मरम्मत कार्य को ध्यान रखते हुए, नियमित रूप से कार्य कराने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।