नई शराब नीति के खिलाफ शिवराज सरकार पर उमा भारती के तीखे तेवर, ट्वीट कर कह दी ये बात

Ayushi
Published on:

पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने हाल ही में सरकार की नई शराब नीति (new liquor policy) के खिलाफ अपने तीखे तेवर दिखाए है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उन्होंने मध्यप्रदेश में नई शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि हमने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू की है। उन्होंने कहा है कि इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके। अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके इस व्यवस्था को निश्चित किया है।

Must Read : बेहद खतरनाक है ये 5 एक्सरसाइज! एक्सपर्ट की सलाह के बिना कभी ना करें

जानकारी के मुताबिक, एमपी में इसको लेकर सर्वत्र नारी शक्ति द्वारा विरोध भी किया जा रहा है जिसका वीडियो सामने आया है। उमा भर्ती ने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं।

सागर के देवरी में शराब की दुकान का विरोध महिलाओं ने उमाभारती के अंदाज़ में किया