यूरोपीय संघ तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के समन्वय से भारत यूरोपीय संघ की शहरी भागीदारी के तहत – स्मार्ट और सतत शहरीकरण (India – EU Urban Partnership on Smart and Sustainable Urbanisation) पर एक शहरीकरण योजना कार्यशाला ‘मेनस्ट्रीमिंग रेजिलिएंस इन मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग इन इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (Mainstreaming Resilience in Metropolitan Planning in Indore Metropolitan Region) का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, विजय नगर इंदौर में 10 से 14 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है ।
कार्यशाला में यूरोपीय संघ के विशेषज्ञ द्वारा वैश्विक परिदृश्य में महानगरीय योजना( Metropolitan Planning) के बारे में विस्तृत चर्चा आयोजित की जाएगी। कार्यशाला इंदौर क्षेत्र के आवास, परिवहन, आर्थिक विकास, पर्यावरण, पर्यटन आदि क्षेत्रों के विषयों पर केंद्रित होगी और 5 दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिभागी इंदौर महानगरीय क्षेत्र की भविष्य की परियोजनाओं पर विचार करेंगे।
10 अक्टूबर 2022 को सुबह 10.30 कार्यशाला के उद्घाटन में मा सांसद शंकर लालवानी, IDA अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, महापौर पुष्यामित्र भार्गव, कलेक्टर, निगम आयुक्त, अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।