Indore : डाकघर में अब से मिलेगी पार्सल पैकिंग सुविधा, GPO में Parcel Packaging Unit का हुआ श्रीगणेश

Share on:

इंदौर (Indore) जीपीओ के वरिष्ठ पोस्टमास्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत दिवस पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र बृजेश कुमार द्वारा पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारम्भ किया गया। इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से अब डाक से भेजी जाने वाली वस्तु या पार्सल को बिना पैकिंग के डाकघर लाया जा सकता है तथा डाकघर कर्मचारी ऐसे पार्सल की पैकिंग करके बुकिंग का कार्य करेंगे।

Also Read-Rohan Joshi नाम के शख्स ने किया राजू श्रीवास्तव की मौत पर भद्दा कमेंट, ‘गजोधर’ के फैंस दे रहे हैं गाली, जानिए कौन है ये ‘इंसान’

लगेगा नाममात्र का शुल्क

पार्सल पैकिंग हेतु प्लास्टिक फ्लेयर एवं गत्ते के बॉक्स, स्ट्रेपिंग रोल, स्ट्रेच रैप, प्लास्टिक फिल्म, क्लिप, बबल रैप इत्यादि पैकिंग मटेरियल डाकघर द्वारा ही उपलब्ध कराया जायेगा। इस हेतु नाममात्र का पैकिंग शुल्क ग्राहक को अदा करना होगा जो कि प्लास्टिक फ्लेयर हेतु साइज़ के अनुसार 5 रुपये तथा 7 रुपये निर्धारित किया गया है तथा बॉक्स पैकिंग हेतु वजन के अनुसार 2 किलो तक का 45 रुपये, 5 किलो तक का 73 रुपये तथा 10 किलो तक का 79 रुपये रखा गया है।

Also Read-Mohan Bhagwat पहुंचे दिल्ली की मस्जिद, चीफ इमाम इलियासी से की मुलाकात, करीब एक घंटे चली बैठक

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर एम.के. दुबे प्रवर अधीक्षक डाकघर, ओमप्रकाश चौहान वरिष्ठ पोस्टमास्टर जीपीओ, जगदीश प्रसाद शर्मा सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र सैर, श्रीनिवास जोशी प्रबंधक बिज़नस पोस्ट सेंटर, समस्त कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।