राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने दिल्ली की कस्तूरबा गाँधी मार्ग मस्जिद में आज गुरुवार को प्रमुख इमाम उमर अहमद इलयासी और अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की। संघ प्रमुख सुनील अम्बेकर ने बताया की मोहन भागवत देश के सभी वर्ग के नागरिकों से सतत संवाद स्थापित करते रहे हैं, चीफ इमाम से उनकी मुलाक़ात भी इस क्रम का हिस्सा है।
करीब एक घंटे चली बैठक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत की दिल्ली की कस्तूरबा गाँधी मार्ग मस्जिद में चीफ इमाम और अन्य मुस्लिम नेताओं के साथ हुई बैठक करीब 1 घंटे तक चली। यह बैठक देश में बढ़ती सम्प्रदायिकता और कट्टरवाद की मौजूदगी को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सूत्रों के अनुसार यह बैठक बंद कमरे में सम्पन्न हुई। इस दौरान मोहन भागवत के साथ संघ के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी उपस्थित रहे।
पहले भी हो चुकी है बैठक
गौरतलब है की देश में बढ़ती सम्प्रदायिकता और कट्टरवाद की मौजूदगी को दूर करने के उद्देश्य से पहले भी आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के द्वारा मुस्लिम नेताओं से मुलाक़ात की गई थी। उल्लेखनीय है कि आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने बीते 22 अगस्त को भी मुस्लिम समुदाय के एक पांच सदस्यीय दल से मुलाकात की थी। यह बैठक भी करीब दो घंटों तक अनवरत जारी रही थी। इस बैठक में मोहन भागवत के साथ पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन उपस्थित थे।