शुक्रवार सुबह दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को इंजन खराबी के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक उड़ान संख्या IX-1104 में तकनीकी दिक्कत आने पर सुबह 9:54 बजे आपात लैंडिंग कराई गई।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अलर्ट मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और CISF की टीमें तुरंत तैनात कर दी गईं। इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिलते ही विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जबकि एयरपोर्ट पर मौजूद उनके परिजन भी घबराहट में आ गए।
तकनीकी विशेषज्ञ कर रहे विमान की जांच
पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सुबह 9:51 बजे विमान को सुरक्षित उतार लिया। फिलहाल विमान रनवे-02 पर खड़ा है, जहां तकनीकी टीम खराबी की जांच में जुटी है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, लैंडिंग के बाद इंजीनियरिंग टीम निरीक्षण कर रही है और सुधार का काम जारी है।
दिल्ली एयरपोर्ट से देर से हुई टेकऑफ़
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1104) सामान्यतः सुबह 6:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 8:15 बजे इंदौर पहुंचती है। लेकिन आज यह उड़ान दिल्ली से 8:28 बजे रवाना हुई। इंदौर पहुंचने के दौरान विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी सूचना पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी करते हुए आपात लैंडिंग की घोषणा की। इसके बाद रनवे के आसपास फ्लाइट को सुरक्षित उतारने के लिए रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत सभी आवश्यक दल तैनात कर दिए गए।