अखंड भारत के शिल्पी थे सरदार पटेल, बोले सीएम योगी, यूपी में धूमधाम से मनाई जाएगी 150वीं जयंती

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 12, 2025

उत्तर प्रदेश में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इसके आयोजन की तैयारियों में योगी सरकार जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि अखंड भारत के निर्माता भी थे, और आज का भारत उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है। 31 अक्टूबर को उनकी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिन पर वर्तमान में चर्चाएँ चल रही हैं।


सीएम योगी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसे सरकार और भारतीय जनता पार्टी मिलकर भव्य रूप से मनाएंगी। इसके साथ ही 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक सरदार @150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर जिले के खिलाड़ी, कलाकार और पांच-पांच युवा हिस्सा लेंगे।

केवड़िया, गुजरात तक का होगा भव्य मार्गदर्शन

ये सभी युवा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि से केवड़िया, गुजरात तक 150 किलोमीटर की यात्रा में भाग लेंगे। उन्हें चार प्रमुख केंद्रों से बस द्वारा सरदार पटेल की पावन जन्मभूमि तक लाया जाएगा, जहां से वे 150 किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होंगे।

गुजरात में राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन

इस राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन गुजरात में किया जाएगा, जिसमें सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक का मार्ग तय किया जाएगा। यह राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा होगी, जिसमें हजारों युवा हिस्सा लेंगे और जन जागरण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी।

8 से 10 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करेगा अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय, 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। पदयात्रा से पहले स्थानीय स्तर पर आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें भारत की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान पर निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, उनके जीवन पर संगोष्ठियां और नुक्कड़ नाटक शामिल होंगे।