इंदौर : आजादी के अमृत महोत्सव पर सूर्योदय आश्रम के युवा राष्ट्र भक्तों ने निकाली बाइक रैली

Suruchi
Published on:

सूर्योदय आश्रम पर सद्गुरु भय्यूजी महाराज प्रणीत सद्गुरू दत्त धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा डॉ. आयुषी उदय सिंह देशमुख के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा राष्ट्र भक्तों द्वारा निकाली गई बाइक रैली को ससम्मान राष्ट्र ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह रैली महू राइड क्लब एवं जावा येजदी सालासर ऑटो हाउस इंदौर के सहयोग से निकाली गई ।

Read More : इंदौर : आयुक्त ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक, 30 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

इस रैली में करीब 60 युवा राष्ट्रभक्त बाइक से 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोनकच्छ नदी किनारे पीपलेश्वर महादेव तक पहुंचेगी। सूर्योदय आश्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 50 उन युवाओं को शैक्षणिक सहायता पहुंचाई गई, जो प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इन विद्यार्थियों को उनके कोर्स से संबंधित पुस्तकें, कॉपियां और पेन सहायता स्वरूप दिए गए। सूर्योदय आश्रम के अनेक भक्त गण गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।