इंदौर -दिनांक 04 दिसंबर 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार, ईनामी एवं जिलाबदर अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री महेशचंद जैन व पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जिला बदर बदमाश थाना सदर बाजार क्षेत्र मे मल्हार आश्रम मामा भांजे की दरगाह के पास घूम रहा है। मुखबिर की सुचना पर विश्वास करते क्राईम ब्रांच व थाना सदर बाजार की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम आवेश उर्फ चीना पिता याकूब खान उम्र 25 साल निवासी–117 बिस्ती मोहल्ला,सदर बाजार, इन्दौर का होना बताया।
ALSO READ: Indore: विशेष खादी प्रदर्शनी “खादी बाज़ार- 2021” में भजन संध्या से हुआ भक्तिमय माहौल
उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सदर बाजार के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला-इन्दौर द्वारा दिनांक 12.08.2021 से 06 माह की अवधि के लिये जिला-इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का निष्कशन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस द्वारा पकडा गया । उक्त आरोपी आवेश उर्फ चीना पिता याकूब खान के विरूद्ध थाना सदर बाजार में अपराध क्र. 404/21 धारा-म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14 के तहत् कार्यवाही की गई।
आरोपी के विरुद्ध पहले से 11 आपराधीक रिकार्ड होना पाया गया है, जिसमे जान से मारने की धमकी, चोरी,नकबजनी, अवैध हथीयार आदि गंभीर अपराध आदि शामिल है एवं 08 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है, आरोपी से पूछताछ जारी है।