Indore News: अर्जुन ठाकुर गोलीकांड में सामने आए दो नामजद आरोपी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

Mohit
Updated on:

इंदौर: कुछ दिनों पहले शराब सिंडीकेट के दफ्तर में शराब ठेकेदार पर गोली चलाने के मामले एक और नया मोड़ आया है. इस मामले में सिंडिकेट के कर्ता-धर्ता एके सिंह और पिंटू भाटिया भी आरोपी हो गए हैं. गिरफ़्तारी के डर से यह दोनों शराब कारोबारी पुलिस से इधर-उधर भाग रहे हैं और अपने राजनितिक संरक्षण की शरण में चले गए है. वहीं, इंदौर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पांच टीमें बनाई है.

दरअसल, इस मामले में चिंटू ठाकुर और कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ ने बुधवार को पुलिस को खुद को सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों से क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार पूछताछ जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद फरार हुए चिंटू, उसके भाई हेमू ठाकुरऔर सतीश भाऊ के रिश्तेदारों और गर्लफ्रेंड पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उन्हें उठा लिया था. वहीं, मनीष शर्मा नमक एक शख्स ने मध्यस्थता में चिंटू ठकुर और सतीश भाऊ ने सरेंडर किया है.