Indore News : मैं भी ऐसी जगह पहुंच गया हूँ कि मेरा नितिन जी क्या बिगाड़ लेंगे – कैलाश विजयवर्गीय

Suruchi
Published on:

Indore News : कल प्रदेश की राष्ट्रीय राजमार्ग की 34 सड़को के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में जो सीमेंटेड औए एलएनटी की सड़कें दिखाई दे रही हैं वह नितिन गडकरी जी के कारण ही है उन्होंने कुछ राज खोलते हुए कहा कि जब मैं इंदौर का महापौर बना था नगर निगम में वेतन बांटने के भी पैसे नहीं थे।

तब नितिन गडकरी जी ने ही मेयर हाउस आकर मार्गदर्शन दिया था कि बिना पैसे के भी नगर निगम कैसे चलाई जाती है । कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गडकरी जी ने उस समय जो सहयोग दिया उसके बारे में कभी भी किसी को बताने के लिए मना किया था लेकिन आज मैं आज राज खोल रहा हूं ।क्योंकि आज मैं आज ऐसी जगह पहुच गया हूं कि नितिन जी मेरा क्या बिगाड़ लेंगे।