त्योहारों के मद्देनज़र इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में बाजार व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दुकानों के बाहर सफेद रंग की सीमारेखा बनाई गई है। दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल इसी निर्धारित सीमा के भीतर अपनी दुकानें लगाएं। साथ ही, वाहनों की अव्यवस्था रोकने के लिए क्षेत्र में पार्किंग बोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि लोग निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहन खड़े करें।
ऑटो और बसों की एंट्री बंद
राजवाड़ा क्षेत्र में लगने वाली अस्थायी दुकानों के कारण त्योहारों के दौरान खरीददारों की भीड़ बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक दबाव भी काफी बढ़ जाता है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार से दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक कार, ई-रिक्शा, ऑटो और सिटी बसों की एंट्री पर रोक लगा दी है।
भीड़ नियंत्रण के लिए बनाया विशेष ट्रैफिक प्लान
त्योहारों के मौसम में इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में लोगों की आवाजाही में भारी वृद्धि होती है। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानें लगने और बाहर से खरीददारों के आने से क्षेत्र में जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की स्थिति बन जाती है। ऐसे हालात से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।