सीएम आवास पर होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की जानकारी और लाभ के लिए मिलेगा मार्गदर्शन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 17, 2025

शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सीएम आवास पर किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिलों से लगभग 2500 किसान हिस्सा लेंगे।


सम्मेलन के दौरान किसानों को भावांतर योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी और उन्हें योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योजना के तहत किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मंडी में अपनी फसल बेच सकेंगे।

उनकी भावांतर राशि 15 दिनों के भीतर सीधे उनके आधार लिंक बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं, भावांतर योजना के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।