Indore ट्रक हादसे की जांच हुई पूरी, एयरपोर्ट रोड पर हुए एक्सीडेंट में एसीपी और टीआई सहित सात अधिकारी पाए गए दोषी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 17, 2025

एरोड्रम मार्ग पर पिछले महीने नो-एंट्री क्षेत्र में घुसे एक ट्रक ने भयावह हादसे को जन्म दिया था, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पंद्रह से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले की विभागीय जांच में पुलिस अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जोन-4 के एडीसीपी दीषेश अग्रवाल द्वारा की गई जांच में एसीपी, टीआई समेत सात अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। जांच रिपोर्ट अब पुलिस कमिश्नर को सौंप दी गई है।


अब दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जांच रिपोर्ट में एसीपी सुदेश सिंह, टीआई अर्जुन सिंह पंवार, टीआई दीपक यादव और सूबेदार चंद्रेश मरावी समेत कुल सात पुलिसकर्मियों को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ड्यूटी के दौरान सभी ने गंभीर लापरवाही बरती — उन्होंने न तो नो-एंट्री आदेशों का पालन सुनिश्चित किया, न ही ट्रक को प्रवेश बिंदु पर रोकने या चालक की जांच करने का दायित्व निभाया।

सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन से खुली जांच की गहराई

जांच के दौरान एयरपोर्ट रोड से बड़ा गणपति तक के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया, अधिकारियों की मोबाइल लोकेशन की जांच की गई और पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए गए। गौरतलब है कि ट्रक हादसे के इस मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। पिछली सुनवाई में अदालत ने अधिकारियों को एंट्री प्वाइंट के फुटेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जवाब में यह बताया गया कि उस स्थान के फुटेज उपलब्ध नहीं हैं।

सीएम की सख्त कार्रवाई

हादसे के बाद अब उस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं। अदालत ने उस अधिकारी की जानकारी भी मांगी है, जिसके फोन कॉल के बाद ट्रक को प्रवेश करने की अनुमति मिली थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनके पदों से हटा दिया। मामले की विभागीय जांच भी अब पूरी कर ली गई है।