Indore News : इंदौर में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले

Share on:

Indore News : नए साल की शुरुआत ने ही लोगों को कोरोना ने डरा दिया है। दरअसल, 2 जनवरी के दिन ही कोरोना के इंदौर में काफी ज्यादा मरीज देखने को मिले है। जिस वजह से प्रशासन की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर में नए साल 2022 के तीसरे दिन कोरोना से एक मौत हो गई है। लगातार दूसरे दिन नए कोरोना पाज़ीटिव का शतक बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में 206 दिनों बाद एक दिन में 100 से अधिक नए पाज़ीटिव पाए गए। बता दें 2 जनवरी को 110 निकले थे। वहीं 3 जनवरी को 137, इसी के साथ म.प्र.में नए पाज़ीटिव का दोहरा शतक बढ़ता ही जा रहा है।

देश में किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के पहले दिन 41 लाख से ज्यादा 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की पहली खुराक लगी। सबसे अधिक म.प्र.में साढ़े सात लाख के लगभग, इंदौर में 20 हजार से ज्यादा बच्चों को टीके लगे। बता दें इंदौर में 3 जनवरी को कोरोना से 2022 की पहली मौत हुई। अब तक कोरोना से 1,396 की मौत हो गई है। इससे पहले 23 दिसम्बर और 21 दिसम्बर 2021 को 1-1 मौत हुई थी। बता दें 3 जनवरी को 7,461 टेस्ट में 137 नए पाज़ीटिव, 3 रिपीट पाज़ीटिव,10 सैंपल खारिज, 24 स्वस्थ, 550 मौजदा पाज़ीटिव निकले। जनवरी के तीन दिनों में ही 327 नए पाज़ीटिव निकले हैं।

Also Read – CM Kejriwal Corona Positive : कोरोना की चपेट में CM केजरीवाल, ट्वीट कर दी जानकारी

म.प्र.में 3 जनवरी को 221 नए पाज़ीटिव, जिसमें इंदौर के बाद 54 भोपाल, 9 ग्वालियर, 8 उज्जैन, 6 रीवा, 5-5 खरगोन और शहडोल, 4-4 जबलपुर, खंडवा और सागर, 3 झाबुआ, 2-2 दतिया और रतलाम, 18 जिलों में नए मामले, 56 स्वस्थ, 773 मौजूदा पाज़ीटिव, जनवरी के तीन दिनों में 496 नए पाज़ीटिव निकले है। म.प्र. में आज 10,00,901 टीके लगे जिसमें 7,49,475 किशोर-किशोरियों को कोरोना रोधक टीके की पहली खुराक लगी। म.प्र. में अब तक 10,34,44,724 टीकाकरण जिसमें 60,26,805 इंदौर में, 40,13,111 भोपाल ,39,65,871 जबलपुर, देश में 24 घंटे में 33,750 नए मामले, 10,846 स्वस्थ भी, 123 मौतें हुई।

महाराष्ट्र में 12,160 नए मामले जिसमें 6 हजार से ज्यादा मुम्बई में, महाराष्ट्र में 578 ओमिक्रान वैरिएंट के मामले जिसमें 68 मुम्बई में, कोरोना के दिल्ली 4,099, केरल 2,560, कर्नाटक 1,290 गुजरात 1,259 जिसमें 644 नए मामले अहमदाबाद में निकले। मुम्बई से गोआ गए कार्डेलिया क्रूज में 66 यात्री पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ केम्प में 38 और बिहार के आई.टी.आई.खडगपुर में 31 पॉजिटिव, इसी को देखते हुए सावधानी और मास्क का उपयोग, नियमित खेले और व्यायाम, योग-ध्यान करें, टीकाकरण करें, भीड़भाड़ से दूरी:कोरोना से बचाव स्वस्थ रहें, मस्त रहें।