CM Kejriwal Corona Positive : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हाल ही में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट शेयर कर सभी को दी है। बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल तो उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया है।
उन्होंने ट्वीट में बताया है कि मैं कोरोना संक्रमित हुआ हूँ। अभी इसके लक्षण थोड़े कम है। इसलिए मैंने खुद घर में ही आइसोलेट किया है। उन्होंने साथ में ये भी कहा है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए है वो भी कुछ दिनों के लिए आइसोलेट हो गए और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में इन दिनों कोरोना के काफी ज्यादा केस बढ़ रहे हैं। लगातार संक्रमितों की संख्या में उछाल आ रहा है जिसकी वजह से प्रशासन भी काफी ज्यादा चिंता में है। दरअसल, सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज पाए गए है। साथ ही संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच चुकी हैं।