अगले 48 घंटों में इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और प्रशासन सतर्क हो गया है।

Abhishek Singh
Published:

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी से अतिभारी वर्षा के साथ कई इलाकों में बाढ़ की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभाग के विभिन्न शहरों में तेज बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में 4 से 8 इंच तक वर्षा होने की संभावना के चलते बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के भीतर इन क्षेत्रों में लगभग 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना और सीधी जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक सक्रिय ट्रफ रेखा और चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक मूसलधार बारिश की संभावना बनी हुई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी और होशंगाबाद समेत राज्य के 25 से अधिक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ इलाकों में वर्षा की मात्रा 115 मिमी तक पहुंच सकती है। रतलाम और मंदसौर में पहले ही जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं।