Indore News : कर्फ्यू में शहर को मिली ये बढ़ी राहत

Akanksha
Published on:

इंदौर : कोरोना पर काबू पाने के लिए लगाए गये कर्फ्यू में शहर को राहत मिली है, शहर में दूध फल सब्जी दुकानों को खोलने का जो समय पहले सुबह 6 से सुबह 10 तक तय किया गया था.

उसे जिला प्रशासन ने बढ़ाकर अब सुबह 6 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है जिसके तहत दूध, फल- सब्जी एवं किराने की स्थाई दुकानें आएँगी एवं दूध वितरण शाम 7तक किया जायेगा.