बाढ़ में फंसे बच्चों के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ड्रोन, किसान ने अपनी सूझबूझ से बचाई जान!

Drone Ka Video: बाढ़ में फंसे तीन बच्चों को एक किसान ने अपने कृषि ड्रोन की मदद से बचा लिया। किसान ने ड्रोन में रस्सी बांधी और बच्चों तक पहुंचाया। दो बच्चों को ड्रोन से निकाला गया, तीसरे को नाव से बचाया गया। वीडियो वायरल हो गया और लोग किसान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Shivam Kumar
Published:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और इंसानियत को सलाम कर रहा है। यह वीडियो वियतनाम के जिया लाई प्रांत का बताया जा रहा है, जहाँ बाढ़ के तेज पानी में फंसे तीन बच्चों को एक किसान ने अपने ड्रोन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह पूरा नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन यह हकीकत है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि “अगर इंसान में हिम्मत और दिमाग हो, तो तकनीक से किसी की जान भी बचाई जा सकती है।”

अचानक बाढ़ के पानी में फंसे तीन बच्चे

यह दिल दहला देने वाली घटना 3 जुलाई की है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चे पास की एक नदी के किनारे खेल रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव बेहद तेज हो गया। देखते ही देखते, तीनों बच्चे नदी के बीच एक छोटे से टापू पर फंस गए। पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि कोई भी तैरकर वहाँ तक नहीं पहुँच पा रहा था। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन उन्हें बच्चों को बचाने का कोई उपाय समझ नहीं आ रहा था। खतरा बढ़ता जा रहा था और बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

किसान बना हीरो: ड्रोन से किया रेस्क्यू

तभी पास के खेत में मौजूद एक किसान, जो अपने खेत में कीटनाशक छिड़कने के लिए ड्रोन चला रहे थे, उन्होंने बच्चों की आवाज सुनी। बिना देर किए, उस किसान ने अपने ड्रोन में एक मजबूत रस्सी बांधी और उसे बच्चों की तरफ उड़ाया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्रोन बड़ी सावधानी से रस्सी लेकर टापू तक पहुँचता है। दो बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए उस रस्सी को पकड़ा और ड्रोन की मदद से धीरे-धीरे खींचकर किनारे तक आ गए। हालाँकि, तीसरा बच्चा डर के मारे रस्सी नहीं पकड़ पाया, जिसे बाद में नाव की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह वाकई किसान की सूझबूझ और तकनीक का सही इस्तेमाल था, जिसने तीन मासूम जानें बचा लीं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस बहादुरी भरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर statemirrornews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो इतनी तेजी से फैला है कि इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स किसान की सूझबूझ और हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ड्रोन का ऐसा इस्तेमाल पहली बार देखा, वाकई कमाल है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “किसान की सूझबूझ और हिम्मत को सलाम।” इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि जब तकनीक का सही इस्तेमाल हो और इरादे नेक हों, तो किसी की जान बचाना भी मुमकिन है।