लड़के नहीं मिल रहे तो लड़कियों ने अपनाया नया तरीका! रेस्टोरेंट से खाना चुराकर कर रहीं ऐसा काम

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 16, 2025

आजकल डेटिंग के लिए तमाम ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में सिंगल लोगों के लिए डेटिंग दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है। इंस्टाग्राम डीएम से लेकर टिंडर तक, कुछ भी अब पहले जैसा नहीं रहा। ऐसे में डेटिंग की दुनिया में एक अजीबो-गजब ट्रेंड सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सिंगल महिलाएं अब प्यार पाने के लिए सलाद चुराने लगी हैं!

सलाद चोरी कर LinkedIn पर भेज रहीं मैसेज

मैनहैटन के मिडटाउन इलाके में लंच के दौरान महिलाएं जान-बूझकर उन ऑर्डर्स को उठा लेती हैं जो फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाले पुरुषों ने दिए होते हैं। इन ऑर्डर्स पर आमतौर पर उनका नाम लिखा होता है। नाम देखकर महिलाएं उन्हें LinkedIn पर सर्च करती हैं और फिर उन्हें मैसेज भेजती हैं, जैसे – “हाय, सॉरी! लगता है गलती से मैंने तुम्हारा सलाद ले लिया. चाहो तो मैं तुम्हें दूसरा सलाद खरीद देती हूं।” इस तरह से वे बातचीत की शुरुआत करती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल, पर डेटिंग अभी दूर

इस अजीब ट्रेंड का खुलासा एक सोशल मीडिया यूज़र निकोल ओर (@nicoleee461) ने किया है। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में डेटिंग अब इतना मुश्किल हो गया है कि महिलाएं सलाद चुराकर कन्वर्सेशन शुरू करने को मजबूर हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कोई उदाहरण सामने नहीं आया है जहां इस तरकीब से असल में कोई रोमांटिक रिश्ता शुरू हुआ हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है।

लड़कों को डर, लड़कियों को पहल की उम्मीद

डेटिंग कोच ब्लेन एंडरसन के मुताबिक, 53% पुरुष इस डर से किसी महिला से बात नहीं करते कि कहीं वे ‘क्रीपी’ यानी डरावने न लगें। वहीं महिलाएं चाहती हैं कि कोई उनके पास आए और बात करे, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो रहा। ऐसे में कई महिलाएं खुद ही नए-नए तरीके आजमा रही हैं।

क्या सलाद चुराना प्यार पाने का तरीका बन सकता है?

अब सवाल यही है कि क्या किसी का खाना चुराकर शुरू हुई बातचीत, सच्चे रिश्ते की ओर ले जा सकती है? जहां कुछ इसे मज़ेदार और क्रिएटिव मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे अजीब और असामान्य कह रहे हैं। पर एक बात तो साफ है – प्यार पाने की चाह में अब लोग सलाद भी हथिया रहे हैं!