Indore News: एमवाय अस्पताल में युवक की मौत के बाद हुआ बड़ा हंगामा, डॉक्टरों और परिजनों के बीच हुई जमकर मारपीट

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एमवाय अस्पताल (M.Y. Hospital) में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, एमवाय अस्पताल में एक युवकी की मौत के बाद परिनजों ने आक्रोश में आकर CMO, डाक्टरों, ट्राली चालक और गार्डों के साथ जमकर मारपीट की है.

यह भी पढ़े – Indore : सावधान! हुड़दंगियों पर आज 950 CCTV, 7 ड्रोन और 4500 पोलिसकर्मी रखेंगे निगरानी

इस हंगामे के बीच पत्थर भी चलाए गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि परिजनों के साथ डॉक्टरों ने पहले मारपीट शुरू की थी। जिसके बाद हंगामा बढ़ा और परिजनों ने भी मारपीट शुरू कर दी. इस हंगामे के बाद एमवाय अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस मारपीट के हंगामे के बाद एमवाय अस्पताल के सभी डॉक्टर्स हड़पाल पर बैठ गए हैं.

Indore News: एमवाय अस्पताल में युवक की मौत के बाद हुआ बड़ा हंगामा, डॉक्टरों और परिजनों के बीच हुई जमकर मारपीट

यह भी पढ़े – Holika Dahan in Mahakal : रंग-गुलाल से रंगे महाकाल, आंगन में हुआ होलिका दहन, आज से बदला आरती का समय

बीते दिनों, पुलिस थाना संयोग संयोगितागंज क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22.01.22 के रात करीबन 01.00 बजे बदमाश सलमान व उसके साथियों ने एम्बुलेंस संचालक (Van Driver) सद्दाम पर एम.वाय.एच परिसर मे गोली चलाई थी जिस पर से थाना संय़ोगितागंज पर हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।