यूपी में 80 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर, 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, 16 हजार किसान परिवारों को होगा फायदा – New Noida

Author Picture
By Raj RathorePublished On: October 2, 2025
New Noida

यूपी में योगी सरकार नई योजना के तहत राज्य में एक नया अत्याधुनिक शहर बनाने जा रही है जिसका नाम New Noida होगा। इस शहर को 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। इस शहर को बसाने से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस शहर की वजह से 16 हजार किसान परिवारों को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा।

कहां बसाया जाएगा New Noida ?


नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, नए शहर को डीएनजीआइआर (DNGIR) के नाम से विकसित किया जाएगा। इसके लिए बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के 80 गांवों को अधिसूचित किया जा चूका है। इस क्षेत्र में अब कोई भी निर्माण कार्य नोएडा अथॉरिटी की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है।

जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण

New Noida को बसाने के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी है। जमीन अधिग्रहण के लिए अगले हफ्ते नॉएडा अथॉरिटी की गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुआवजे की दर तय की जाने की उम्मीद है।

पहला चरण में ली जाएगी 3165 हेक्टेयर जमीन

New Noida के पहले चरण में 15 गांवों की जमीन ली जाएगी। हर गांव में औसतन 200 किसान परिवार है, इस हिसाब से कुल 16 हजार किसान परिवारों से बातचीत कर उनकी जमीन ली जाएगी। नए शहर को बसाने के लिए सांवली और जोखाबंद गांव में डीएनजीआइआर का कार्यालय भी बनाया जाएगा।

50 हजार करोड़ होंगे खर्च

नए शहर को बसाने के लिए पहले चरण में 8 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से 1 हजार करोड़ नॉएडा अथॉरिटी ने पहले ही सुरक्षित कर रख लिया है। इस पूरी योजना में का अनुमानित खर्चा 50,000 करोड़ रुपए आ सकता है। इस योजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।